बेंगलुरु में RCB की जीत का जश्न मातम में बदला, चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में 7 की मौत

By : dineshakula, Last Updated : June 4, 2025 | 6:01 pm

बेंगलुरु: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा चिन्नास्वामी स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में प्रशंसक टीम की जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई।

कार्यक्रम छोटा या रद्द हो सकता है
इस दुखद घटना के बाद संभावना जताई जा रही है कि स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह को छोटा किया जा सकता है या उसे पूरी तरह से रद्द भी किया जा सकता है।

घायलों की मदद में जुटे लोग
स्टेडियम के बाहर भगदड़ से कई RCB प्रशंसक बेहोश हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। वहीं, वहां मौजूद कई लोगों ने एक-दूसरे की मदद की और कुछ ने घायलों को CPR देते हुए भी सहायता की।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए कर्नाटक पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा यह समारोह RCB की पहली आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों प्रशंसक उमड़े थे।

RCB की जीत का यह उत्सव एक दुखद मोड़ ले चुका है और पूरे शहर में शोक का माहौल छा गया है।