ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के चरण छूकर जताई श्रद्धा, शताब्दी समारोह में भावपूर्ण संदेश

अपने भाषण में ऐश्वर्या राय ने कहा कि गुरु के शिक्षण और करुणा की गूँज एक सदी बाद भी लाखों लोगों के दिलों में महसूस की जा सकती है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 19, 2025 / 03:45 PM IST

पुत्तापार्थी: अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) ने बुधवार को पुत्तापार्थी में दिव्य गुरु श्री सत्‍या साईं बाबा की शताब्दी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरण छूकर अपनी श्रद्धा दिखाई।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और श्री सत्‍या साईं सेंट्रल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी आर जे रत्नाकर सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद थे।

अपने भाषण में ऐश्वर्या राय ने कहा कि गुरु के शिक्षण और करुणा की गूँज एक सदी बाद भी लाखों लोगों के दिलों में महसूस की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति समारोह में आध्यात्मिक महत्ता और प्रेरणा जोड़ती है और सच्चे नेतृत्व का अर्थ सेवा है।

ऐश्वर्या ने गुरु के पांच गुणों की बात याद करते हुए कहा कि सत्‍या साईं बाबा हमेशा 5-डी के बारे में बताते थे – अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ता और विवेक। ये पांच गुण एक उद्देश्यपूर्ण, अर्थपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन के लिए जरूरी हैं।