रांची, 12 जनवरी (आईएएनएस)| जमशेदपुर (Jamshedpur) के पास आदित्यपुर थाना क्षेत्र की पुलिस (Police) ने वृद्ध मां की पिटाई कर जान लेने के आरोप में केनरा बैंक (Canara Bank) के अफसर प्रीतम कुमार और उनकी पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मृतका की पुत्री के बयान पर इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि प्रीतम कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा। वह बुरी तरह घायल हो गई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद पुलिस (Police) ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की, लेकिन वे घर पर नहीं मिले। पुलिस के अनुसार दोनों फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें जमशेदपुर (Jamshedpur) में टाटा मेन हॉस्पिटल (TATA Memorial Hospital) के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, मृतका कमला देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उन्हें गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है।
मृतका की पुत्री सविता देवी पटना में रहती हैं। उन्हें तीन दिन पहले जानकारी मिली कि मां को उसके भाई और भाभी ने सालडीह बस्ती के एक मकान में अकेले छोड़ दिया है। वह पटना से आईं तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मां को रेस्क्यू कराया। लगातार प्रताड़ना के कारण वह न तो चल पा रही थीं और ठीक से बोल पा रही थीं। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। उन्होंने उसी दिन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही उन्होंने मां को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उनकी मौत हो गई।