Saree Theft: बेंगलुरु के एवेन्यू रोड स्थित एक दुकान में साड़ी चोरी के आरोप में एक महिला की दिनदहाड़े दुकानदार और उसके सहायक द्वारा सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में महिला के साथ-साथ दुकानदार और उसके सहायक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार की बताई जा रही है जब एक महिला, जिसका नाम हम्पम्मा बताया गया है, एवेन्यू रोड की एक दुकान में साड़ियां देखने के बहाने पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, महिला ने मौके का फायदा उठाकर लगभग 90 हजार रुपये की साड़ियों का एक बंडल चुरा लिया और वहां से भाग निकली। हालांकि पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
इसके कुछ समय बाद वही महिला फिर से उसी दुकान में पहुंची और दोबारा चोरी की कोशिश करने लगी। इस बार दुकानदार ने उसे पहचान लिया और रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में आकर दुकानदार ने महिला को दुकान से खींचकर बाहर सड़क पर लाया और थप्पड़ और लातों से जमकर पीटा। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों और अन्य दुकानदारों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। एक केस महिला के खिलाफ चोरी के आरोप में और दूसरा केस दुकानदार और उसके सहायक के खिलाफ मारपीट के लिए दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।