रायपुर मैग्नेटो मॉल में बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ताओं ने मचाई तोड़फोड़, धर्म और जाति पूछते हुए लाठी-डंडे से धमकाया

इस घटना में मॉल को करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस के आने तक कई चीजें तोड़ी जा चुकी थीं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 25, 2025 / 11:43 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल (Magneto Mall) में भारी तोड़फोड़ हुई। बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल में घुसे। उन्होंने कर्मचारियों और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू किया।

मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था। उन्होंने बंद का समर्थन किया था। फिर भी 50 से 100 लोग जबरदस्ती अंदर घुसे। उनके हाथों में लाठी और हॉकी स्टिक थे।

भीड़ आईडी कार्ड और बैज देखकर लोगों से पूछ रही थी कि आप हिंदू हैं या क्रिश्चियन और आपकी जाति क्या है। कर्मचारियों और स्टाफ में डर का माहौल बन गया। कई स्टाफ रोने लगे।

इस घटना में मॉल को करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। पुलिस के आने तक कई चीजें तोड़ी जा चुकी थीं।

मॉल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। फुटेज में दिख रहा है कि लोग हाथ में डंडे लेकर मॉल में घुसते हैं और तोड़फोड़ करते हैं।

पुलिस ने 30-40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोप भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत हैं। जांच अभी जारी है।

बंदर के दौरान रायपुर में पहले भी ब्लिंकिट ऑफिस में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों पर हमला किया था।

मैग्नेटो मॉल की घटना के बाद अंबुजा मॉल को खाली करवा दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में लोगों को बाहर निकाला गया। मॉल के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए।

यह घटना रायपुर से सामने आई है और बंद के दौरान उत्पन्न हुई हिंसा को दर्शाती है।