Covid-19 Guidelines: यूएई से भारत आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी
By : hashtagu, Last Updated : December 28, 2022 | 12:03 pm
करना होगा नियमों का पालन
इसमें यूएई से आने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि उनका संपूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. इसके अलावा यात्रियों को अन्य सावधानियां जैसे यात्रा के समय मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. कोविड नियमों का पालन करने के संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी.
इसमें कहा गया, ‘सभी मेहमानों का उनके देश में कोविड के खिलाफ स्वीकृत कार्यक्रम के तहत टीकाकरण होना चाहिए. इसके अलावा सभी को मास्क का भी इस्तेमाल करने चाहिए. इसी तरह उड़ानों/यात्रा के समय एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए.’
लक्षण नजर आने पर क्या करें
दिशा-निर्देश में एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की कि वो कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वो खुद अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखें. अगर उन्हें किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1075 या फिर स्टेट हेल्पलाइन नंबर पर सहायता के लिए संपर्क करें. हा
एयरलाइन ने आगमन के बाद छोटे बच्चों(12 साल से कम उम्र) को रैंडम टेस्टिंग से छूट दी है. हालांकि स्पष्ट किया गया कि आगमन के बाद छोटे बच्चों में कोरोना वायरल का कोई लक्षण नजर आता है तो उन्हें टेस्टिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और प्रोटोकॉल के तहत उनके साथ व्यवहार किया जाएगा.
मालूम हो कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि संक्रमण देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का रैंडम टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि एयरलाइंस कंपनियां तय करेंगी कि किन यात्रियों का टेस्ट होगा.