जासूसी के आरोप में CRPF ASI गिरफ्तार: पाकिस्तानी एजेंट बने ‘पत्रकार’, दो साल से देते रहे पैसे और लेते रहे खुफिया जानकारी

आरोप है कि जाट ने पिछले दो वर्षों के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंटों को गोपनीय जानकारी साझा की, जो खुद को टीवी पत्रकार बताकर उससे संपर्क में थे।

  • Written By:
  • Publish Date - May 30, 2025 / 09:23 AM IST

स्थान: नई दिल्ली / जम्मू-कश्मीर
तारीख: 30 मई 2025

देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली एक गंभीर साजिश का पर्दाफाश हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) मोती राम जाट को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जाट ने पिछले दो वर्षों के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंटों को गोपनीय जानकारी साझा की, जो खुद को टीवी पत्रकार बताकर उससे संपर्क में थे।

क्या थी जानकारी जो लीक हुई?
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ASI ने जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों की तैनाती, उनकी संख्या, मूवमेंट, संदिग्ध आतंकियों की संभावित लोकेशन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पाक एजेंटों के साथ साझा की थी। इतना ही नहीं, अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ दिन पहले ही जाट को दिल्ली ट्रांसफर किया गया था।

कैसे हुआ खुलासा?
इस हफ्ते की शुरुआत में NIA ने जाट को दिल्ली से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। जांच में सामने आया कि उसे पाकिस्तान की ओर से हर महीने ₹3,500 नियमित रूप से और कुछ “क्रिटिकल” जानकारी के बदले ₹12,000 अतिरिक्त दिए गए। यह सारा लेन-देन कथित तौर पर उन पाकिस्तानी एजेंटों के माध्यम से हुआ जो खुद को मीडियाकर्मी बताते थे।

केंद्रीय एजेंसियों की सतर्कता से खुला राज
इस मामले को पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों ने हैंडल किया। प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसके बाद मामला NIA को सौंपा गया। अब यह जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं और कौन-कौन इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा को गहरा झटका
CRPF जैसे अति संवेदनशील बल के भीतर से इस तरह की जासूसी की घटना ने सुरक्षा तंत्र को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला न केवल सुरक्षाबलों की आंतरिक निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि दुश्मन देशों द्वारा नई चालों से सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने की चेतावनी भी है।