कोटा, राजस्थान: राजस्थान के कोटा शहर (Kota city) में दशहरा मेले के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रावण दहन देखने पहुंची भारी भीड़ के बीच एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया। रावण का पुतला जल रहा था और लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी शोभायात्रा में शामिल एक हाथी पटाखे की तेज आवाज से घबरा गया और बेकाबू होकर इधर-उधर दौड़ने लगा।
हाथी की हरकत से दशहरा मैदान में भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि हाथी पर सवार महावत ने कुछ ही मिनटों में उसे संभाल लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हाथी के हल्का सा बेकाबू होते ही लोग घबरा कर दौड़ने लगते हैं।
यह हादसा तब हुआ जब दशहरे मैदान में भगवान लक्ष्मीनारायण जी की सवारी पहुंची थी और शोभायात्रा निकल रही थी। हाथी की हरकत से कुछ पल के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन स्थिति जल्दी ही नियंत्रण में आ गई।
इस बीच, कोटा की मुख्य रामलीला में इस बार देश का सबसे बड़ा रावण दहन हुआ। 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में 233 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया था। यह कोटा का अब तक का सबसे ऊंचा रावण था।
हालांकि रावण दहन के दौरान तकनीकी खामी भी सामने आई। दहन के लिए लगाया गया सेंसर सिस्टम काम नहीं कर पाया, जिसकी वजह से तय समय 7.30 बजे रावण दहन शुरू नहीं हो सका। नगर निगम की फायर टीम को मैन्युअल तरीके से हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए रावण के अलग-अलग हिस्सों को जलाने की कोशिश करनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद देर रात रावण का पुतला पूरी तरह जलाया गया।
हजारों की भीड़ इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दशहरा मैदान में मौजूद रही और कई लोग हाथी की हरकत और रावण दहन में देरी को लेकर असहज होते नजर आए। फिर भी आयोजन को सुरक्षित तरीके से पूरा कर लिया गया।