राजस्थान के जालोर में पंचायत का फैसला, बहुओं के कैमरा मोबाइल फोन पर लगाया प्रतिबंध

पंचायत का यह फैसला गाजीपुर गांव में हुई बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता चौधरी समुदाय के अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी ने की।

  • Written By:
  • Publish Date - December 23, 2025 / 07:51 PM IST

जालोर, राजस्थान: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले की एक ग्राम पंचायत ने बड़ा फैसला लेते हुए बहुओं और युवा महिलाओं के कैमरा-युक्त मोबाइल फोन (स्मार्टफोन) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय जिले के 15 गांवों में लागू होगा और 26 जनवरी 2026 से प्रभावी रहेगा।

पंचायत का यह फैसला गाजीपुर गांव में हुई बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता चौधरी समुदाय के अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और समाज के लोगों ने चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि बहुएं और युवा महिलाएं सार्वजनिक स्थानों, पड़ोसियों के घर या सामाजिक कार्यक्रमों में कैमरा वाले मोबाइल फोन साथ नहीं रखेंगी। उन्हें केवल कीपैड मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

पंचायत ने इस फैसले में यह भी स्पष्ट किया है कि पढ़ाई करने वाली छात्राएं घर के भीतर शैक्षणिक जरूरतों के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन वे भी कैमरा फोन घर से बाहर नहीं ले जा सकेंगी।

पंचायत पदाधिकारियों का कहना है कि मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है और घरेलू कार्यों में ध्यान भटकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हालांकि, पंचायत के इस फैसले को लेकर सामाजिक स्तर पर बहस भी शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे सामाजिक अनुशासन से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे महिलाओं की स्वतंत्रता और तकनीक तक पहुंच पर रोक बताया है।