जीएसटी बचत उत्सव से सस्ती होंगी रोजमर्रा की चीजें: पीएम मोदी

हले जो चीजें 12 फीसदी टैक्स के दायरे में थीं, उनमें से 99 प्रतिशत अब 5 प्रतिशत स्लैब में आ गई हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 21, 2025 / 06:31 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को देश को संबोधित करते हुए ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की घोषणा की, जो 22 सितंबर से शुरू होगा। पीएम मोदी ने इसे ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ करार दिया और कहा कि इससे हर परिवार को बचत में लाभ होगा और त्योहारों का मौसम खुशहाल बनेगा।

उन्होंने कहा कि अब देश में ज्यादातर रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने का सामान, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस जैसी सेवाएं या तो टैक्स फ्री होंगी या केवल 5 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले जो चीजें 12 फीसदी टैक्स के दायरे में थीं, उनमें से 99 प्रतिशत अब 5 प्रतिशत स्लैब में आ गई हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में यह बदलाव केंद्र और राज्यों की साझा कोशिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब, किसान, मध्यमवर्ग, दुकानदार, महिला उद्यमी, व्यापारी और युवा सभी को फायदा मिलेगा। उनका कहना था कि अब खरीदारी आसान होगी और लोगों को अपनी मनचाही चीजें खरीदने में सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 2017 में जब भारत ने जीएसटी लागू किया था, तब यह देश के टैक्स सिस्टम में ऐतिहासिक सुधार की शुरुआत थी। पहले देश में ऑक्ट्रॉय, एंट्री टैक्स, सेल टैक्स, वैट, एक्साइज जैसे दर्जनों टैक्स थे, जिससे व्यापार और सामान का एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना मुश्किल होता था। अब इन रुकावटों को दूर कर दिया गया है।

उन्होंने 2014 का एक उदाहरण देते हुए बताया कि तब एक कंपनी ने कहा था कि बेंगलुरु से हैदराबाद सामान भेजना इतना जटिल था कि यूरोप के रास्ते भेजना आसान लगता था।

प्रधानमंत्री ने राज्यों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि नए जीएसटी सुधार भारत की आर्थिक विकास गाथा को तेज करेंगे, निवेश को आकर्षित करेंगे और हर राज्य को विकास में बराबर का भागीदार बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने अंत में देशवासियों से अपील की— “गर्व से कहो, मैं स्वदेशी खरीदता हूं।”