भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, सेंसेक्स 80,000 के ऊपर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039 और निफ्टी 7.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,406 पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में देखी गई।

  • Written By:
  • Publish Date - July 25, 2024 / 04:38 PM IST

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर (Indian Share) बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी उठापटक वाला रहा। बाजार की शुरुआत करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ हुई थी। लेकिन, दिन के दौरान बाजार में रिकवरी देखी गई और यह सपाट बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039 और निफ्टी 7.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,406 पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में देखी गई।

निफ्टी बैंक 428 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 50,888 अंक पर बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों पर हल्का दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 131 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,741 और निफ्टी स्मॉलकैप 50 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,673 पर था।

मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, फिन सर्विस, पीएसयू बैंक और आईटी दबाव के साथ बंद हुए हैं। ऑटो, फार्मा और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एलएंडटी, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे।

एक्सिस बैंक, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और टाटा स्टील टॉप लूजर्स थे। जानकारों का कहना है कि काफी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह उम्मीद के कम आय का आना है।

सत्र की शुरुआत में बाजार में गिरावट का कारण खराब वैश्विक संकेतों का होना है।