जेद्दा-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में ‘ह्यूमन बम’ की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

ईमेल में यह भी लिखा गया था कि “LTTE-ISI ऑपरेटिव्स ने 1984 मद्रास एयरपोर्ट ब्लास्ट जैसी बड़ी साजिश रची है।” इस सूचना के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - November 1, 2025 / 10:46 PM IST

मुंबई: शनिवार सुबह जेद्दा से हैदराबाद (Hyderabad) आ रही इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ की धमकी मिलने के बाद एहतियातन मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। पुलिस के अनुसार, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (हैदराबाद) को सुबह करीब 5:30 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि फ्लाइट में “ह्यूमन बम” मौजूद है और “इंडिगो फ्लाइट को हैदराबाद में लैंड न करने दिया जाए।”

ईमेल में यह भी लिखा गया था कि “LTTE-ISI ऑपरेटिव्स ने 1984 मद्रास एयरपोर्ट ब्लास्ट जैसी बड़ी साजिश रची है।” इस सूचना के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया।

सभी सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से फ्लाइट को तुरंत मुंबई की ओर मोड़ा गया, जहां विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। एयरपोर्ट पुलिस और बम स्क्वॉड ने पूरी जांच की, लेकिन विमान या यात्रियों से कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई।

मुंबई पुलिस ने बताया कि “सभी सुरक्षा जांच पूरी कर ली गई हैं और फिलहाल कोई खतरा नहीं है।” ईमेल भेजने वाले की पहचान और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल जांच में जुटी है।