शीतलहर: लखनऊ के स्कूल बंद, चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

लखनऊ (Lucknow) में कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन ने पूर्व के आदेशानुसार 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों (Schools) को 14 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 9, 2023 / 10:51 AM IST

लखनऊ, 9 जनवरी (आईएएनएस)| लखनऊ (Lucknow) में कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन ने पूर्व के आदेशानुसार 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों (Schools) को 14 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है। कक्षा 9 से 12 तक के जिन छात्रों की प्री बोर्ड/प्रैक्टिकल परीक्षा(Exams)  नहीं है, उनके लिए 9 से 11 जनवरी तक कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी।

10वीं और 12वीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों की प्री बोर्ड/प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 जनवरी से 11 जनवरी तक हैं, उनके लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

कक्षाओं में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कमरे में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए।

कक्षा/प्रैक्टिकल/परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बिठाया जाएगा। स्कूल ड्रेस अनिवार्य नहीं है और यह सलाह दी जाती है कि छात्रों को रंगीन गर्म कपड़ों में आने पर भी प्रवेश दिया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।