श्री सीमेंट फैक्ट्री लापरवाही पर कलेक्टर ने थमाई नोटिस

जिले के खपराडीह स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगडऩे के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए श्री सीमेंट प्लांट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी

  • Written By:
  • Updated On - January 24, 2025 / 10:48 PM IST

बलौदाबाजार। जिले के खपराडीह स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगडऩे (Children’s health deteriorating in school)के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए श्री सीमेंट प्लांट के खिलाफ कार्रवाई (Action against Shree Cement Plant)शुरू कर दी है। कलेक्टर दीपक सोनी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी किया है और तत्काल प्रभाव से व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं।

ये है पूरा मामला

बता दें, हाल ही में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के खपराडीह स्कूल में अचानक कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। इस मामले में श्री सिमेंट प्लांट पर आरोप लगे कि प्लांट के स्नक्र से निकलने वाली बदबूदार गैस की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी। घटना के दिन कलेक्टर-एसपी तत्काल अस्पताल में बच्चों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने घटना के बाद तत्काल जांच टीम बनाकर जांच करवाई, जिसमें सीमेंट कंपनी की लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री सीमेंट को नोटिस जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े:  छग विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से