एमिटी लखनऊ के छात्र को कार में 50 से ज्यादा थप्पड़, वीडियो वायरल

शिकायत के अनुसार, जैसे ही वे पार्किंग में पहुंचे, आरोपी छात्र वहां आए और शिखर से बात करने का कहकर सौम्या की कार में बैठ गए।

  • Written By:
  • Publish Date - September 6, 2025 / 10:49 PM IST

Viral Video: लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) में एक छात्र को उसके साथियों द्वारा कार के अंदर करीब 50 से 60 बार थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। यह घटना 26 अगस्त को उस वक्त हुई जब बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र शिखर मुकेश केसारवानी अपनी महिला मित्र सौम्या सिंह यादव के साथ कॉलेज पहुंचा था।

शिकायत के अनुसार, जैसे ही वे पार्किंग में पहुंचे, आरोपी छात्र वहां आए और शिखर से बात करने का कहकर सौम्या की कार में बैठ गए। अगले 45 मिनट तक शिखर को धमकाया गया, गालियां दी गईं और बेरहमी से मारा गया। शिखर हाल ही में लिगामेंट सर्जरी से गुजरा था और वह बैसाखी के सहारे चल रहा था।

शिकायत में शिखर के पिता मुकेश केसारवानी ने बताया कि आरोपी आयुष यादव और जाह्नवी मिश्रा ने मिलकर शिखर को लगातार थप्पड़ मारे, गाली दी और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वहीं, विवेक सिंह और मिलय बनर्जी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे कैंपस में फैला दिया। आरोपियों ने शिखर का फोन भी तोड़ दिया। जब पीड़ित के पिता कॉलेज पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया गया और फिर से न आने की चेतावनी दी गई।

एफआईआर में जिन छात्रों के नाम दर्ज किए गए हैं, वे हैं आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

101 सेकंड की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की अगली सीट पर बैठी छात्रा बार-बार शिखर के गाल पर थप्पड़ मारती है और उससे हाथ नीचे करने को कहती है। एक अन्य छात्र, जो शिखर के दाईं ओर बैठा है, उसके हाथ को हटाकर मारपीट करता है। वीडियो में आरोपी आयुष को गाली देते और धमकाते सुना जा सकता है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला तीसरा छात्र भी वहां मौजूद था जो उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन आयुष नहीं रुकता।

पीड़ित परिवार ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिखर इस घटना के बाद से कॉलेज नहीं जा रहा और मानसिक रूप से बेहद आहत है।