नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

बिहार और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitesh Kumar) को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पश्चिमी राज्य के सूरत से गिरफ्तार किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 23, 2023 / 10:30 AM IST

पटना, 23 मार्च | बिहार और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitesh Kumar) को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पश्चिमी राज्य के सूरत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अंकित विनय कुमार मिश्रा (28) के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के मानिकपुर गांव का रहने वाला है और पिछले 6 साल से सूरत में रह रहा है।

मिश्रा ने एक निजी मीडिया संगठन को फोन किया और नीतीश कुमार को बम से मारने की धमकी दी।

चूंकि मामला बेहद संवेदनशील था, इसलिए पटना पुलिस ने तुरंत आरोपियों की लोकेशन का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की। उसकी लोकेशन सूरत में ट्रेस की गई। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम वहां भेजी गई।

पटना पुलिस ने सूरत पुलिस की मदद से सूरत के लस्काना इलाके में छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

सूरत अपराध शाखा के इंस्पेक्टर ललित वागरिया ने कहा, आरोपी ने 20 मार्च को एक मीडिया संगठन को फोन किया और अगले 36 घंटों में नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी। हमने आरोपी का पता लगाने के लिए तकनीकी और मानव संसाधन का इस्तेमाल किया और लस्काना इलाके में पहुंचे। आरोपी सूरत में एक पावरलूम फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। उसने मीडिया संगठनों के फोन नंबर खोजने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकाने के लिए गूगल का इस्तेमाल किया था।(आईएएनएस)