पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना नेता चुन लिया है। गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कुल 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी। बीजेपी ने 89 सीटें जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि जेडीयू ने 85 सीटों पर कब्जा किया। विपक्षी आरजेडी को 25 सीटें ही मिलीं। चिराग पासवान की एलजेपी को 19 सीटें, कांग्रेस 6, AIMIM 5 और जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 5 सीटें मिलीं।
नीतीश कुमार को पहले जेडीयू ने भी अपना नेता चुना था। एनडीए नेता चुनने के दौरान बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने उनका नाम प्रस्तावित किया। समारोह में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, तथा आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे।