नई दिल्ली: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें i20 कार के विस्फोट का सटीक पल कैद हुआ है। यह वीडियो बुधवार को सामने आया और इसमें सोमवार शाम लगभग 6:50 बजे हुए धमाके के दृश्य देखे जा सकते हैं।
यह फुटेज लाल किले के चौराहे पर लगे एक सर्विलांस कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। वीडियो में पहले सामान्य ट्रैफिक और वाहनों की आवाजाही नजर आती है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद अचानक एक तेज़ धमाके के साथ आग का गोला पूरी स्क्रीन को घेर लेता है। धमाके के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच जाती है और लोग इधर-उधर भागते दिखाई देते हैं।
यह CCTV रिकॉर्डिंग उसी समय की पुष्टि करती है जो जांच एजेंसियों ने पहले दर्ज की थी। जांच में सामने आया है कि यह i20 कार हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमर नबी चला रहे थे।
फिलहाल दिल्ली पुलिस और विशेष जांच दल धमाके के कारणों और इसके पीछे की संभावित साजिश की गहराई से जांच कर रहे हैं। आसपास के इलाकों के और भी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाके से पहले और बाद की गतिविधियों का पूरा क्रम पता लगाया जा सके।
CCTV of Delhi blast – There were many vehicles on the road, it was crowded, suddenly there was a blast, CCTV cameras stopped working. pic.twitter.com/Nic1LR9NRt
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) November 12, 2025
