श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से शिक्षा व्यवस्था (eduction system) को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मेलियापुट्टी मंडल के बंदापल्ली आदिवासी बालिका आश्रम स्कूल की एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए दो छात्राओं से अपने पैर दबवा रही है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षिका स्कूल यूनिफॉर्म पहने छात्राओं से मालिश करा रही है और खुद मोबाइल पर व्यस्त है। यह दृश्य शिक्षा के मंदिर में गुरु और शिष्य के रिश्ते की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है और प्रशासन पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
Srikakulam, Meliyaputti mandal , Bandapalli :
A shocking video from Bandapalli Girls’ Tribal Ashram School shows a teacher talking on the phone while children massage her feet !
Hope stringent action is taken at the earliest! #AndhraPradesh pic.twitter.com/Jbf24ZvXE7
— Apoorva Jayachandran (@Jay_Apoorva18) November 4, 2025
मामला सामने आने के बाद आईटीडीए सीतामपेटा परियोजना अधिकारी पवार स्वप्निल जगन्नाथ ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद दोषी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करती है बल्कि यह भी दिखाती है कि कुछ जगहों पर शिक्षक अपने पद का दुरुपयोग करने से भी नहीं हिचकते। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब टीचर खुद ऐसी हरकतें करें, तो बच्चों को नैतिकता और सम्मान का पाठ कौन पढ़ाएगा?