विकलांग बनकर डॉक्टर का iPhone चुराया, 60 मिनट में हुआ गिरफ्तार – कानपुर के अस्पताल में चौंकाने वाली वारदात

घटना 20 अगस्त की है। आरोपी की पहचान मोहम्मद फैज़ के रूप में हुई है। वह एक छड़ी और डॉक्टर की पर्ची लेकर, पैर में लंगड़ाहट का नाटक करते हुए अस्पताल की लॉबी में दाखिल हुआ।

  • Written By:
  • Updated On - August 25, 2025 / 12:37 PM IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) स्थित हैलेट अस्पताल में एक व्यक्ति ने खुद को विकलांग मरीज बताकर इलाज के बहाने प्रवेश किया और मौके का फायदा उठाकर डॉक्टर की जेब से iPhone चुरा लिया। लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया — क्योंकि महज 60 मिनट के अंदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी मुमकिन हो सकी।

क्या हुआ था?

घटना 20 अगस्त की है। आरोपी की पहचान मोहम्मद फैज़ के रूप में हुई है। वह एक छड़ी और डॉक्टर की पर्ची लेकर, पैर में लंगड़ाहट का नाटक करते हुए अस्पताल की लॉबी में दाखिल हुआ। आम कपड़े — शर्ट और हाफ पैंट में वह सामान्य मरीज जैसा ही लग रहा था।

जैसे ही वह दो डॉक्टरों के पास से गुजरा, उसने चालाकी से अपना दायां हाथ बाएं हाथ के नीचे से ले जाकर एक जूनियर डॉक्टर की कोट की जेब से मोबाइल निकाल लिया। पहले उसने फोन को अपनी बगल में छिपाया और फिर बाहर निकलते ही उसे अपनी जेब में डाल लिया।

कैसे पकड़ा गया चोर?

अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की और आरोपी को सिर्फ 60 मिनट में गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया: “मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने चोर से भी ज्यादा तेज़ी से काम कर उसे पहचान लिया। सीसीटीवी फुटेज की वजह से यह केस इतनी जल्दी सुलझ गया।”

पूछताछ में फैज़ ने स्वीकार किया कि वह अक्सर पहचान बदलकर इस तरह की चोरी की घटनाएं करता है।