रांची, 17 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission) की सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) नियुक्ति परीक्षा के पेपर लीक की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग को लेकर आक्रोशित हजारों छात्रों ने शनिवार को रांची में राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया। अखिल झारखंड छात्रसंघ के आह्वान पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने मोरहाबादी मैदान से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए राजभवन के समक्ष पहुंचे।
एसएससी-सीजीएल की परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नेतृत्व ओम वर्मा, विशाल महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ धाम में कैमरा की अनुमति नहीं मिलने के कांग्रेस के आरोप को मंदिर प्रशासन ने किया खारिज