सिडनी, ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब समुद्र किनारे जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। इस गोलीबारी में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना के बाद बीच पर लाशें बिखरी नजर आईं और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक यह हमला हनुक्का उत्सव के दौरान किया गया, जब बड़ी संख्या में लोग बॉन्डी बीच पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आधिकारिक पोस्ट के जरिए गोलीबारी की पुष्टि की है और लोगों से अपील की है कि वे बॉन्डी बीच और आसपास के इलाकों से दूर रहें।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो बेहद डरावने हैं। एक वीडियो में रविवार दोपहर नॉर्थ बॉन्डी बीच पर मौजूद सैकड़ों लोग गोलियों की आवाज सुनते ही रेत पर इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लगातार फायरिंग की तेज आवाजें सुनी जा सकती हैं।
एक अन्य वीडियो में काले कपड़े पहने दो युवक सड़क पर खड़े होकर हाई पावर हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। उनके हथियार शॉटगन जैसे बताए जा रहे हैं। फायरिंग के दौरान आसपास मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे।
घटना के बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल हमलावरों की पहचान और हमले के मकसद को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।