बीटिंग र्रिटीट समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों को लेने की सलाह दी।

  • Written By:
  • Publish Date - January 28, 2023 / 02:13 PM IST

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)| सप्ताह भर चलने वाले गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के तहत राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर रविवार (29 जनवरी) को होने वाले बीटिंग र्रिटीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने व्यापक यातायात व्यवस्था की है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधों की आवाजाही लागू हो जाएगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा।

एडवाइजरी में कहा गया, “रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर और कृषि भवन गोलचक्कर के बीच, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और विजय चौक की ओर सुनेहरी मस्जिद पर वाहनों की अनुमति नहीं होगी। कर्तव्य पथ पर विजय चौक और ‘सी’ हेक्सागोन के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा।”

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों को लेने की सलाह दी।