कर्नाटक गणेश जुलूस में ट्रक घुसा, 9 की मौत, 20 घायल

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Written By:
  • Updated On - September 13, 2025 / 11:29 AM IST

हासन (कर्नाटक): कर्नाटक के हासन जिले (Hassan district) के मोसाले होसाहल्ली गांव में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर भीड़ में घुस गया। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना रात करीब 8:45 बजे हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक अरकलागुडु की ओर से आ रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह जुलूस में शामिल लोगों को रौंदता चला गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी हादसे को बेहद दुखद बताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।