चित्रकूट, 5 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में पाकिस्तान से आये दो हिन्दू परिवारों (Two Hindu families from Pakistan) के 15 सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को संग्रामपुर गांव के पंचायत भवन में ठहरा दिया। चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया कि चार अगस्त को ट्रेन से दिल्ली से पाकिस्तान के दो हिन्दू परिवारों के 15 सदस्य काम की तलाश में पहुंचे हैं। यह लोग कुछ स्थानीय अखाड़ों की मदद से आए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग काम और रहने के स्थान की तलाश में आए हैं। इनके पास मिले सारे कागजात की जांच गहनता से की जा रही है। यह दो परिवारों के सदस्य हैं। एक ग्रुप पिछले साल अक्तूबर में और दूसरा ग्रुप इस साल मई में आया है।
एक ग्रुप का वीजा एक्सपायर कर चुका है। दूसरे ग्रुप का होने वाला है। इन्होंने लॉन्ग टर्म वीजा अप्लाई करने की बात कही है। जांच-पड़ताल के बाद संग्रामपुर गांव के पंचायत भवन में ठहराया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत भवन के दोनों दरवाजों में 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मामले की पूरी जानकारी लखनऊ को भी दी गई है। सदस्यों का कहना है कि पाकिस्तान में रोजगार का संकट और महंगाई के कारण वीजा लेकर भारत आए हैं।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी हिन्दू परिवार भारत में बसना चाहते हैं, उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को प्रार्थना पत्र दिया है। एएसपी ने बताया कि दोनों हिन्दू परिवार पाकिस्तान के कराची स्थित खैरपुर गांव के रहने वाले हैं। पाकिस्तानी नागरिक राकेश कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि बेरोजगारी और महंगाई के चलते वे अलग-अलग माहों (तिथियों) में वीजा लेकर पाकिस्तान से भारत आए हैं। वे कुछ दिनों तक दिल्ली स्थित भाटी माइंस में रिश्तेदारों के यहां रुके थे।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने नेपाल के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर प्रचंड से की चर्चा