Uttar Pradesh: दो महिला पुलिसकर्मियों ने किया पुरुष सहकर्मी का अपहरण

अदालत के आदेश पर सुल्तानपुर के महिला थाना में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) और कांस्टेबल (दोनों महिलाएं) पर एक पुरुष पुलिस इंस्पेक्टर के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

  • Written By:
  • Publish Date - December 5, 2022 / 01:32 PM IST

सुल्तानपुर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| अदालत के आदेश पर सुल्तानपुर (Uttar Pradesh) के महिला थाना में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) और कांस्टेबल (दोनों महिलाएं) पर एक पुरुष पुलिस इंस्पेक्टर के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, जिस पर जिस पर जुलाई में एक अन्य महिला कांस्टेबल ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर निशु तोमर को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया था और वह सुल्तानपुर की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने गए थे, जहां उन्हें 22 सितंबर को महिला थाना की एसएचओ मीरा कुशवाहा ने गिरफ्तार किया था। तब से वह लापता है।

तोमर की पत्नी ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय के आदेश पर महिला दरोगा और एक सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मीरा कुशवाहा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, हमने पांच टीमों का गठन किया है और निशु का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। तोमर की पत्नी कुसुम देवी ने कहा कि जुलाई में एक महिला कांस्टेबल ने उनके पति के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसकी जांच महिला थाने की एसएचओ थाना मीरा कुशवाहा को स्थानांतरित कर दी गई थी। इसी मामले में 22 सितंबर को उनके पति अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे।

READ MORE: CM Bhupesh: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, जानें, ट्वीट कर भूपेश क्या बोले

HASHTAGU