छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग, 4 जून को नतीजे

छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर वोटिंग होगी। और 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी।

  • Written By:
  • Publish Date - March 16, 2024 / 04:26 PM IST

छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव (Elections) के तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर वोटिंग होगी। और 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी। 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी। वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं।
पहला चरण : बस्तर ( १९ अप्रैल)
दूसरा चरण: कांकेर, राजनांदगाव, महासमुंद ( २६ अप्रैल)
तीसरा चरण: रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चंपा, दुर्ग और सरगुजा ( मई ७)