दिल्ली। उत्तर प्रदेश आप के निर्वतमान सहप्रभारी अनूप पांडेय (Uttar Pradesh AAP’s outgoing co-incharge Anup Pandey) ने दिल्ली में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज पहलवान बेटियों के साथ हो रहे बर्ताव से देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा, आज केंद्र सरकार के रवैये से दुखी होकर बेटियां अपने मेडल को फंकने जा रही है। बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी इस मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठे हैं। ये वहीं जैसे महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका थी। खिलाड़ी बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले इनके मंत्री के रूप में बृजभूषण सिंह शोभा बढ़ा रहे हैं और खुलेआम पहलवान बेटियों को चुनौती दे रहें हैं। क्या इसी दिन को देखने के लिए मोदी जी को देश की जनता ने चुना था।
अनूप पांडे ने कहा, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वे प्रताडि़त पहलवान बेटियों की हौंसला आफजाई करते दिखे रहे हैं। लेकिन जब वे अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहीं हैं, तो उन्हें जेल में धकेला जा रहा है। आखिकर पीएम मोदी इस देश की बहन बेटियों को क्या संदेश देना चाह रहे हैं। क्या ये समझा जाए भाजपा के लोगों को बहन-बेटियों पर जुल्म करने की छूट मिल गई है। क्योंकि उनके साथ मोदी जी खड़े हैं।
अभी तक उनका एक भी बयान इस मुद्दे पर न आना शर्मनाक है। इससे यह साबित हो चुका है कि जुमलेबाल मोदी हैं। याद रखिए मोदी जी ये लोकतंत्र है, जनता जब किसी को चाहती है तो सिर पर बैठाती है। जब उतारती है तो जमींदोज कर देती है। कहा, समय देश में मोदी की तानाशाही रवैये से जनता में भय व्याप्त हो गया है। जनता इसका जवाब आने वाले लोकसभा के चुनाव में देगी।
उन्होंने कहा, मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत के मेडल जीतने वाले पहलवान आज देश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सरकार बैठ कर तमाशा देख रही है। इसका समाधान तुरंत निकलना चाहिए नहीं तो दुनिया में भारत की छवि खराब होगी। अगर ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ उत्पीड़न के सबूत नहीं मिल रही है तो कोर्ट से बरी हो जाएंगे पुलिस को चाहिए कि उनको कोर्ट के सामने पेश करें। पुलिस बिना कोर्ट में पेश किए अपने से न्याय कैसे दे रही है यह एक सवाल है। पहलवानों की मांग गलत है या सही है यह कोर्ट तय करेगा पुलिस सिर्फ करवा ही कर सकती है न्याय के लिए कोर्ट बना है। भारत के गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवानों ने करीब 3 महीने से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। भारत की दुनिया में जग हंसाई हो रही है । मोदी सरकार के अहंकार के कारण भारत दुनिया में बदनाम हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का वार! कर्नाटका हार के बाद BJP को ‘छत्तीसगढ़ में मोदी’ के चेहरे पर भी भरोसा नहीं