पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज पटना में अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर यह घोषणा पत्र जारी किया। इसमें ऐसे वादे किए गए हैं, जो राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों और आम नागरिकों के लिए “विकास का नया रोडमैप” पेश करते हैं।
एनडीए ने दावा किया है कि अगर गठबंधन फिर से सत्ता में आता है, तो बिहार में 1 करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाएगा।
एनडीए के संकल्प पत्र में सबसे बड़ा ऐलान रोजगार को लेकर किया गया है। बिहार से बड़े पैमाने पर होने वाले पलायन को रोकने के लिए गठबंधन ने कहा है कि हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ एक ‘स्किल जनगणना’ कराई जाएगी ताकि हर युवा को उसके हुनर के अनुसार नौकरी या ट्रेनिंग दी जा सके।
संकल्प पत्र में यह भी कहा गया है कि राज्य को “ग्लोबल स्किलिंग सेंटर” के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा, बिहार स्पोर्ट्स सिटी और अन्य मंडलों में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे ताकि खेलों में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जा सके।
महिलाओं के लिए एनडीए ने बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इसके साथ गठबंधन ने लक्ष्य रखा है कि 1 करोड़ महिलाएं सालाना 1 लाख रुपये कमाने वाली ‘लखपति दीदी’ बनेंगी।
इसके अतिरिक्त, ‘मिशन करोड़पति’ के तहत महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की योजना भी पेश की गई है।
VIDEO | NDA releases its manifesto for 2025 Bihar assembly elections.#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/cprav9sxS9
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2025
एनडीए ने बिहार को एक मॉडर्न कनेक्टेड स्टेट बनाने का संकल्प लिया है।
संकल्प पत्र में कहा गया है कि राज्य में
7 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे
3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण होगा
पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स बनाए जाएंगे
चार शहरों में मेट्रो नेटवर्क की योजना तैयार होगी
10 नए औद्योगिक पार्क और 100 MSME पार्क प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे
50,000 छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा
एनडीए ने डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, और वर्ल्ड-क्लास मेडिसिटी जैसी परियोजनाओं की भी घोषणा की है।
किसानों के लिए एनडीए ने ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत हर किसान को ₹3,000 अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। अब किसानों को कुल ₹9,000 सालाना सहायता मिलेगी।
इसके अलावा मछुआरों की सहायता राशि ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की जाएगी।
राज्य में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर ₹1 लाख करोड़ निवेश का भी वादा किया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए ने ‘KG से PG तक फ्री एजुकेशन’ देने का ऐलान किया है।
गरीब छात्रों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ पौष्टिक नाश्ता और मिड-डे मील दोनों दिए जाएंगे।
राज्य में एक Education City बनाई जाएगी और दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालयों के कैंपस खोले जाएंगे।
दलित और पिछड़े वर्गों के लिए एनडीए ने कई योजनाओं की घोषणा की है —
हर उपखंड में SC छात्रों के लिए आवासीय स्कूल
उच्च शिक्षा कर रहे छात्रों को ₹2,000 मासिक सहायता
अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता
धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए भी बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान हुआ है —
माता सीता जन्मस्थली को विश्व स्तरीय ‘सीतापुरम स्पिरिचुअल सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा विष्णुपद कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर, रामायण, जैन, बौद्ध और गंगा सर्किट्स का निर्माण होगा।
एनडीए ने 50 लाख नए पक्के घर, 125 यूनिट फ्री बिजली, ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा किया है।
हर परिवार को फ्री राशन जारी रहेगा।