बिहार : जदयू विधानमंडल दल की बैठक जारी, नीतीश दे सकते है इस्तीफा

इस बीच, मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 28, 2024 / 10:59 AM IST

पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार (Bihar) में राजनीतिक हलचल तेज है और संकेत मिल रहे हैं कि रविवार को तस्वीर साफ हो सकती है।

इस बीच, मुख्यमंत्री आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है।

इन बैठकों के दौर के बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक नीतीश आज यानि रविवार को ही इस्तीफा दे सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि दोपहर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

नीतीश कुमार ने सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कहा जा रहा है कि इससे पहले जदयू के विधायक दल की बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा और फिर राजभवन जाकर नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे।

इधर, मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास से राजभवन तक के रास्ते को बेरकेडिंग कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि इस्तीफा देने के बाद सरकार बनाने की कवायद प्रारंभ होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद नीतीश नौवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।