पटना, 16 फरवरी (आईएएनएस)। जनता दल युनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होकर भाजपा के साथ मिलकर भले ही बिहार में सरकार चला रहे हों, लेकिन राजद का मोह नीतीश कुमार के लिए कम नहीं हुआ है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के शुक्रवार को दिए बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं। लालू ने साफ कहा कि नीतीश के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है।
पटना में पत्रकारों ने नीतीश कुमार के फिर से साथ आने के संबंध में जब लालू से पूछा तो उन्होंने कहा कि आयेंगे तो देखेंगे। जब उनसे पूछा कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजा में क्या है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विधानसभा परिसर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से कुशल क्षेम भी जाना था। दरअसल, लालू प्रसाद शुक्रवार को वैशाली जिला के जंदाहा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बात कही।