प्रशांत किशोर का हमला: ‘नीतीश कुमार का नया मंत्रिमंडल अपराधियों से भरा’

किशोर ने कहा कि गुरुवार को शपथ लेने वाला यह नया मंत्रिमंडल “बिहार की जनता के चेहरे पर तमाचा” है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 21, 2025 / 01:11 PM IST

पश्चिम चम्पारण, बिहार: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार की नई सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए मंत्रिमंडल में ऐसे नेता शामिल किए गए हैं जिन पर भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों के गंभीर आरोप हैं। पश्चिम चम्पारण स्थित गांधी आश्रम में दिनभर का मौन उपवास खत्म करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया।

किशोर ने कहा कि गुरुवार को शपथ लेने वाला यह नया मंत्रिमंडल “बिहार की जनता के चेहरे पर तमाचा” है। उनके मुताबिक सरकार में भ्रष्ट नेताओं की भारी भरमार है और ये फैसले जनता के घाव पर नमक छिड़कने जैसे हैं।

उन्होंने दावा किया कि इस मंत्रिमंडल की सूची से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार—तीनों को बिहार की चिंता नहीं है।

प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी 15 जनवरी से ‘बिहार नव निर्माण Sankalp Yatra’ शुरू करेगी, जिसके तहत जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में घर-घर जाकर जनता से संवाद करेंगे।