चुनाव आयोग ने यूपी की खाली राज्यसभा सीट पर 15 सितंबर को उपचुनाव का ऐलान किया

भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - August 22, 2023 / 04:30 PM IST

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता हरद्वार दुबे के निधन के कारण खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की है।

भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है और नामांकन की जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 सितंबर है।

मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे का 26 जून को दिल्ली में निधन हो गया। वह 72 साल के थे।