पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9BHupesh Baghel) को स्टार प्रचारक बनाया है। बुधवार को पटना में बघेल ने महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दलों) के घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) को लेकर बयान दिया और कहा कि यह सिर्फ राजद का नहीं, बल्कि पूरे गठबंधन का साझा वचनपत्र है।
भूपेश बघेल ने कहा,
“महागठबंधन का जो घोषणापत्र जारी हुआ है, वह सिर्फ RJD का नहीं बल्कि पूरे गठबंधन का है। हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया है। जिन राज्यों में हमारी सरकारें हैं या रही हैं, हमने हर वादा निभाया है। लेकिन BJP वादे करने के बाद भी उन्हें पूरा नहीं करती।”
बघेल ने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बिहार में जनता से जो भी प्रतिज्ञा कर रहे हैं, वह वास्तविक और क्रियान्वयन योग्य हैं, जबकि भाजपा केवल “जुमलों की राजनीति” करती है।
#WATCH | Patna, Bihar | Congress leader and CM Bhupesh Baghel says, “The manifesto released by Mahagathbandhan is not just RJD’s alone, but is the manifesto of the entire alliance. Whatever promises we have made, we have fulfilled them all. In the states where we have governments… pic.twitter.com/FxKeXsJYy1
— ANI (@ANI) October 29, 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में बघेल को जमीनी नेता माना जाता है। कांग्रेस ने उन्हें बिहार में सक्रिय प्रचार के लिए इसलिए भी उतारा है क्योंकि वे किसान, युवाओं और महिला मतदाताओं के बीच लोकप्रियता और संगठन क्षमता रखते हैं।
बघेल आने वाले दिनों में भागलपुर, दरभंगा, गया और पटना सहित कई जिलों में महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे। कांग्रेस की रणनीति है कि वे भाजपा पर सीधे हमले करें और महागठबंधन के विकास एजेंडे को जनता तक पहुंचाएं।
कांग्रेस ने बिहार चुनाव में रोजगार, महंगाई नियंत्रण, शिक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को मुख्य आधार बनाया है।