भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज किया, कहा- 2025 में पीएम मोदी और ट्रंप ने 8 बार फोन पर बात की

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक मुद्दों और व्यापार से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

  • Written By:
  • Publish Date - January 10, 2026 / 10:26 AM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सहयोगी और अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता इसलिए नहीं हो सका क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन नहीं किया। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि साल 2025 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कुल आठ बार फोन पर बातचीत हुई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक मुद्दों और व्यापार से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि यह कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से संपर्क नहीं किया।

प्रवक्ता ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच फरवरी 2025 से व्यापार समझौते को लेकर कई दौर की बातचीत हुई है। दोनों देश एक संतुलित, न्यायसंगत और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। कई बार बातचीत निर्णायक मोड़ तक भी पहुंची, लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति न बनने के कारण समझौता अंतिम रूप नहीं ले सका।

हॉवर्ड लटनिक ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दावा किया था कि अमेरिका ने भारत को समझौता पूरा करने के लिए तीन बार समय दिया और प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप को कॉल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने इस बयान को भ्रामक बताते हुए कहा कि शीर्ष स्तर पर लगातार संवाद बना हुआ है।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों पर ऊंचे टैरिफ, रूस से कच्चे तेल की खरीद और वैश्विक व्यापार हालात जैसे मुद्दों का असर पड़ा है, लेकिन भारत अब भी बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।