जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से पूछा-क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?

नड्डा ने राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या भगवान राम और बजरंगबली का विरोध करना, मोहब्बत है ?

  • Written By:
  • Publish Date - June 6, 2023 / 11:09 AM IST

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक बार फिर राहुल गांधी के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले बयान की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल गांधी से यह सवाल पूछा है कि क्या भगवान राम और बजरंगबली का विरोध करना, मोहब्बत है ? नड्डा ने मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी , कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह और सुबोधकांत सहाय के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए सवाल पूछा कि, भगवान राम और बजरंग बली का विरोध करना, उनकी मोहब्बत है ?

समाज को तोड़ना, दंगे भड़काना ये है आपकी मोहब्बत ?, मुसलमान, दलितों के नाम पर झूठ बोलकर भारत को विदेशों में बदनाम करना, ये है आपकी देश के लिए मोहब्बत ? देश के दो बार निर्वाचित प्रधानमंत्री को गालियां बकना, ये है आपकी मोहब्बत ? सेना का जज्बा तोड़ना, देश को कमजोर करना, क्या ये है आपकी मोहब्बत ? भगवान राम, बजरंग बली का विरोध, ये है आपकी मोहब्बत ? आतंकवादियों का समर्थन और उनका बचाव, ये है आपकी मोहब्बत की दुकान ?

नड्डा ने राहुल गांधी पर मोहब्बत की दुकान की बजाय नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलने का आरोप लगाते यह भी दावा किया कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी दंगा नहीं होने दिया, एक भी आतंकी हमला नहीं होने दिया । भारत को ऐतिहासिक विकास की गति दी और यह राहुल गांधी को नफरत लगता है। वीडियो में मोदी की शख्शियत को महान बताने के साथ ही राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि मोहब्बत की कोई दुकान नहीं होती ।