Modi-Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने हाल ही में कहा कि वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के मित्र रहेंगे, हालांकि मौजूदा समय में कुछ नीतियों को लेकर वह सहमत नहीं हैं। इस बयान के कुछ ही घंटों बाद मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए ट्रंप की भावनाओं की सराहना की और दोनों देशों के रिश्तों को सकारात्मक व वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बताया।
मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और उन्हें पूरी तरह से साझा करता हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक, वैश्विक और भविष्य की ओर देखने वाली रणनीतिक साझेदारी है।
वॉशिंगटन से ट्रंप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था, “मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। वह शानदार हैं। मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन इस समय जो वह कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है।” हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है और चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि कभी-कभी ऐसे क्षण आते हैं।
इस बयानबाजी के बीच दोनों नेताओं ने परस्पर सम्मान और मित्रता का परिचय दिया, भले ही व्यापारिक टैरिफ को लेकर मतभेद की बातें सामने आई हों। यह दर्शाता है कि भले ही व्यावसायिक मुद्दों पर टकराव हो, दोनों देशों के बीच की रणनीतिक साझेदारी और नेताओं की व्यक्तिगत केमिस्ट्री अब भी मजबूत है।