PM Modi: “मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए”

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है.

  • Written By:
  • Publish Date - December 1, 2022 / 01:17 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections ) में पहले चरण की वोटिंग  जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM  Modi) राज्य में दूसरे चरण के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात के कलोल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान पर जवाब दिया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के रावण वाले बयान पर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है.

कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए. एक रामभक्त को रावण कहना गलत है.’ उन्होंने कहा कि लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा, “कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी कुत्ते की मौत मरेंगे, दूसरे ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कोई रावण कहता है तो कोई कॉकरोच कहता है.” उन्होंने कहा, ‘गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, उससे कांग्रेस परेशान है. कांग्रेस के एक नेता यहां आए और कहा कि हम इस चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे. कांग्रेस को लगा कि अभी और कहने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने खरगे को यहां भेजा. मैं खरगे का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें वही कहना पड़ा होगा जो उनसे पूछा गया था. कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है. यहां उन्होंने कहा कि मोदी 100 सिर वाला रावण है.’

खरगे ने क्या कहा था?
बता दें कि गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं. खरगे ने पूछा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.’ खरगे की टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया था. खरगे ने जनसभा में कहा, ‘क्या मोदी आकर म्यूनिसिपैलिटी के काम करने वाले हैं. मुसीबत में मदद करने वाले हैं. आप तो प्रधानमंत्री हैं. आपको काम दिया गया है वो काम करिए. वो छोड़ कर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन… हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. हर जगह. कितने हैं भाई… क्या आपके रावण के जैसा 100 सिर हैं क्या. समझ में नहीं आता.’