PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं। देश और दुनिया भर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के जीवन से जुड़े किस्सों को दर्शाने के लिए ‘मोदी स्टोरी’ नाम से शॉर्ट वीडियो सीरीज शुरू की है। इन वीडियो में एक चाय का गिलास दिखाया गया है और इसके जरिए उनके संघर्षों और अनुभवों को साझा किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इन वीडियो में पीएम मोदी के साथ जुड़ी अपनी यादें साझा की हैं।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में नमो युवा रन और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बिहार भाजपा ने राज्य के 50 हजार स्थानों पर पीएम मोदी पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाने की योजना बनाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के धार जिले में बनने वाले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह पार्क 2150 एकड़ में फैला होगा। इसके साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और आठवें पोषण माह की भी शुरुआत करेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी एक कुशल संगठनकर्ता, प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। भारत को फिर से गौरवशाली बनाने और दुनिया में उसकी पहचान मजबूत करने के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो विश्वास और विकास का वातावरण बना है, वह मोदी जी की गारंटी का ही परिणाम है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में छत्तीसगढ़ भी तेजी से काम करेगा, यही पीएम मोदी के लिए राज्य की ओर से सच्चा उपहार होगा। उन्होंने राज्य की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कुशल संगठन शिल्पी, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुंचाने के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं।
छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो वातावरण बना है, वह मोदी जी की… pic.twitter.com/OYMIBez35P
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2025