छत्तीसगढ़। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करीब डेढ़ लाख से जीत हासिल करते हुए इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी अजय राय को हराया है। वहीं गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha seat) से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 लाख से अधिक वोटों से जीत कर रिकार्ड कायम किया है।
लोकसभा चुनाव के बाद काउंटिंग अभी जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने बड़ी लीड बनाई हुई है।
अपनी जीत का बड़ा दावा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता ने हमें फिर से आशीर्वाद दिया है। काउंटिंग में हम लोग पौने दो लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को सातों सीटें दी हैं। सातों सीट भाजपा की झोली में देने के लिए मैं दिल्ली की जनता का आभार जताता हूं। इसके साथ देश की जनता का आभार, जिन्होंने एनडीए को बहुमत दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को सात सीटें दी हैं। अभी काउंटिंग जारी है। भले ही हम चार सौ पार के नारे के करीब नहीं पहुंच पाए, लेकिन जनादेश एनडीए के पक्ष में आया है। अभी शाम तक कुछ सीटों में इजाफा देखने को मिल सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 2029 में चौथी बार पीएम मोदी की अगुवाई में 400 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे। हम लोग एनडीए के रूप में लड़े हैं और देश की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है। सत्ता लोलुपता के कारण इंडिया गठबंधन के अंदर खलबली मची हुई है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारी सरकार अगले पांच सालों तक विकसित भारत के रोडमैप पर काम करेगी।
यह भी पढ़ें : आसनसोल से जीतने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, यह ममता दीदी का जादू है