ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाने वालों को PM मोदी का करारा जवाब

विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "क्या हम ऑपरेशन सिंदूर के लिए सावन का सोमवार ढूंढ़ते?

  • Written By:
  • Publish Date - July 29, 2025 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को संसद में विपक्ष पर निशाना साधा, जिन्होंने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे। इस ऑपरेशन के तहत पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “क्या हम ऑपरेशन सिंदूर के लिए सावन का सोमवार ढूंढ़ते? इन लोगों को आखिर क्या हो गया है? इस हद तक निराशा? पिछले कई हफ्तों से ये सवाल किया जा रहा था कि ‘पहलगाम के आतंकवादियों का क्या हुआ?’, और अब जब कार्रवाई हुई है, तो उसकी टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान बोल रहे थे और उन्होंने साफ तौर पर विपक्ष की मंशा और आलोचना की शैली पर सवाल उठाए।