चित्रकोट, बस्तर। 3 महीने में हमने प्रदेश के हित के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी करेंगे, मोदी जी के पिटारे में अभी प्रदेश के विकास के लिए बहुत कुछ बाकी है। यह बात लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने अपने बस्तर लोकसभा प्रवास के दूसरे दिन चित्रकोट विधानसभा सीट (Chitrakote assembly seat) के अन्तर्गत बड़ेधाराउर गांव में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही और पिछली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला।
विधानसभा चुनाव में चित्रकोट में भाजपा को दिए गए पूर्ण समर्थन के लिए उपस्थित जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव में भी डबल इंजन की सरकार के लिए जनता से समर्थन मांगा। कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए श्री साय ने उसे आदिवासियों का विरोधी और विकास विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, उनके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया।
तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता को खरीदेंगे, इसकी घोषणा मैंने कर दी है। कांग्रेस की सरकार में केवल 1-2 दिन ही तेंदूपत्ता की खरीदी होती थी, लेकिन हमारी भाजपा सरकार 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की खरीदी करेगी। आदिवासियों के लिए चरण पादुका योजना पुनः शुरू की जाएगी।
सीएम साय ने आगे कहा कि मात्र 3 महीने में हमने बहुत काम किया है और आगे भी करेंगे। मोदी जी के पिटारे में अभी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत कुछ है। अभी आदिवासियों के लिए हमारी सरकार को बहुत कुछ करना बाकी है इसलिए इस बार बस्तर लोकसभा में परिवर्तन करना है और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को भारी मतों से चुनाव जिताकर संसद में भेजना है। अपने सम्बोधन के अंत में सीएम साय ने उपस्थित जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए जनसभा में भारी संख्या में आए क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें :चुनावी युद्ध में ‘विष्णुदेव’ ने दिए ‘अबकी बार 400 पार’ जीत के मंत्र! बोले, डबल इंजन की सरकार…इसके मायने
यह भी पढ़ें :चुनावी जंग : सैकड़ों सियासी ‘दिग्गजों’ की BJP में मेगा प्रवेश! ‘नितिन नबीन-अरुण साव’ का चुनावी शंखनाद
यह भी पढ़ें :भूपेश के बहाने कांग्रेस पर ‘संजय श्रीवास्तव’ ने छोड़े ‘तीखे’ सियासी बाण! कहा-…जनता भाजपा के साथ
यह भी पढ़ें :डिप्टी CM विजय शर्मा की पहल : सरकार के वार्ता ऑफर पर नक्सली प्रस्ताव! पर्चे में दुहराई शर्ते
यह भी पढ़ें :Political Inside Story : बदला ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ का लुक! अब भाजपाई रंग में ‘कूदे’ चुनावी प्रचार में