नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर उनके मन में कई प्रश्न हैं। हमें लगा था कि आम चुनाव के बाद वह बताएंगे कि जिन राज्यों में उनकी सरकार है, उसमें वह क्या करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नीट जैसे मुद्दे पर बोल रहे हैं, जिस पर सरकार पूरी तरीके से संवेदनशील है। यह मामला कोर्ट में चला गया है और हम भरोसा दिलाते हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस की फितरत हमेशा से भाजपा का विरोध करना है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बच्चों के ऊपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमारी पार्टी का कहना है कि किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा, जो लोग भी धांधली में लिप्त पाए जाएंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।