वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में वोट डाला, कहा- पीएम मोदी को तीसरा कार्यकाल मिलेगा

झालावाड़ से पांचवीं बार उम्मीदवार अपने बेटे दुष्यंत के बारे में उन्होंने कहा, "सांसद दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिल रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 26, 2024 / 11:55 AM IST

जयपुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने शुक्रवार को झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में तीसरा कार्यकाल मिलेगा क्योंकि लोग विकास चाहते हैं।

उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी। देश विकास चाहता है और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल मिलेगा।

झालावाड़ से पांचवीं बार उम्मीदवार अपने बेटे दुष्यंत के बारे में उन्होंने कहा, “सांसद दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी इतिहास रचेंगे। हम किसी भी बात को हल्के में नहीं ले सकते। सब कुछ भगवान और मतदाताओं के हाथ में है।”

दुष्यंत झालावाड़ से पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला भाया के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

वसुंधरा राजे ने अपनी स्याही लगी उंगली की तस्वीर साझा की और कहा, “मैंने अपना कर्तव्य निभाया और अब आपको भी अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”