हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी
By : hashtagu, Last Updated : August 10, 2024 | 10:17 pm
रायपुर, 10 अगस्त 2024/ शासन के निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Tiranga every house’ campaign) के तहत 9 से 15 अगस्त तक राज्य में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले के ग्राम छींच में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Chaudhary) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान गांव के युवाओं और बच्चों ने एक रैली निकाली और स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे का सम्मान किया।
वित्त मंत्री चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं, और बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने और देश की प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को तिरंगा झंडा वितरित किया और इसे घर में सम्मानपूर्वक लगाने का आग्रह किया।
- मंत्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा, भारतीय को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ना चाहिए और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जिले में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और इस अभियान को सफल बनाएं। ग्रामवासियों ने भी इस मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी को तिरंगा प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर वित्त मंत्री OP चौधरी की ‘ताबड़तोड़’ कार्रवाई! गई 3 अफसराें की नौकरी
यह भी पढ़ें :नक्सलियों से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’! पर भूपेश और MP संतोष पांडेय में छिड़ा वाकयुद्ध