रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय (Parliamentary Secretary and MLA Vikas Upadhyay) अपने विधानसभा में लगातार डेंगू से लड़ाई लड़ रहे है, निगम प्रशासन की टीम, राजीव युवा मितान के साथी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़क में उतर कर गली-गली दवा का छिड़काव करते देखे जा रहे है। विधायक महोदय वायरल फीवर और ड़ेंगू की संभावनाओं के बीच अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए सुबह से ही एन्टी लार्वा और ब्लीचिंग पावडर (Anti Larva and Bleaching Powder) का छिड़काव करते देखे जा रहे, बता दे कि पिछले दिनों विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त साफ सफाई को लेकर आला अधिकारियों को निर्देशित भी किया था जिसका परिणाम है कि आज पूरे क्षेत्र में निगम के कर्मचारियों द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज विधायक विकास उपाध्याय ने राजीव युवा मितान के साथीगण व कांग्रेसजन के साथ मिलकर दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 में आमजनों को डेंगू से बचाने एन्टी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया, साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर हेंडवील (डेंगू से बचाव के लिए सुझाव) देते हुए आमजनों को जागरूक भी किया है, कल भी इसी वार्ड के अन्य जगहो मे छिडकाव किया जाएगा। विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद सुंदर जोगी ,दाउलाल साहू,बबल दीवान, तोरण साहू ,रामदास कुर्रे, दीपेन ठाकुर, मनीष शर्मा, कुंदन सिंह, सानू दीवान, संतोष कोसले, अमृत सिंह जनक यादव अविनाश कुर्रे अरुण सारंग प्रदीप साहू आदि उपस्थित थे।
इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी व कांग्रेस नेता संदीप तिवारी)
यह भी पढ़ें : Election Commission: छत्तीसगढ़ के 50 फीसदी ‘वोटिंग’ दिल्ली में बैठे अफसर देखेंगे LIVE!