Missing child: जब खेल रही बच्ची अचानक गायब, सावधान रहें माता-पिता

आजकल राजधानी (Capital) में बच्चों के गायब (Missing) होने की वारदातें भी बढ़ी हैं।

रायपुर। आजकल राजधानी (Capital) में बच्चों के गायब (Missing) होने की वारदातें भी बढ़ी हैं। सडडू के बीसयूपी कालोनी में एक 8 साल की बच्ची के गायब होने की खबर ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। विधानसभा थाना की पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है। वैसे हर एंगल से जांच करने में पुलिस जुटी हुई है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक मेरी बच्ची दुर्गा यादव घर के सामने ही खेल रही थी। जिसे लोग देख भी रहे थे। इधर उधर बच्ची उछल कूद कर रही थी। तभी वह कहीं जब नहीं दिखी तो सभी घबरा गए। जब काफी देर बाद खोजबीन की गई, तब नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने थाने रिपोर्ट लिखवाने के लिए गए।

साथ वाले बच्चे बोले, सफेद कार वाला ले गए

साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया की, जब हम लोग खेल रहे थे तो उसी समय एक सफेद रंग की कार वाला खड़ा था। उसके पास तक वह खेलते – खेलते चली गई थी। इसके कुछ मिनटों बाद जब नहीं दिखी तो परिजन इधर उधर खोजने लगे। पुलिस अब साथ खेलने वाले बच्चे के अनुसार जांच में जुटी हुई है।

कुछ इस तरह की सावधानियां बरतें

* जब भी आपका बच्चा खेले तो उस पर परिवार का कोई व्यक्ति नजर रखे।
*पार्क में खेलने जाए तो भी आप साथ रहें।
* किसी अनजान व्यक्ति के हाथ की चीजें न लेने के बच्चों को सीख दें।
*अपने मोहल्ले या कालोनी के बच्चे पर भी नजर रखें।
* कालोनी में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचना दें
* किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ मारपीट न करें, उसे पुलिस को सूचित करें।
* कभी मानसिक रोगी भी इधर उधर घूमते है। जिस पर पुलिस को बताएं।
* कहीं घूमने या अन्य जगह जाएं तो बच्चे का हाथ पकड़े रहे या बराबर नजर रखें।