Bemetara : ‘हर घर तिरंगा-घर-घर तिरंगा’ फहराएगा! BJP ने बांटे झंडे

(Bemetara) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान "हर घर तिंरगा, घर-घर तिरंगा"................

  • Written By:
  • Updated On - August 11, 2023 / 06:47 PM IST

बेमेतरा। (Bemetara) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान “हर घर तिंरगा, घर-घर तिरंगा” (Tricolor in Every House, Tricolor in Every House) अभियान को सार्थक बनाने के लिए लिए पूर्व प्रदेश मंत्री एवं भाजपा नेत्री संध्या परगनिहा ने अपने साथियों के साथ बेमेतरा शहर के हर दुकानों में जाकर दुकानदारों को तिरंगा झंडा भेंट कर अपने दुकानों में लगाने और ग्राहकों को भी इस अभियान से जोड़ने की अपील की।

भाजपा महासमुंद जिला सह प्रभारी संध्या परगनिहा ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है। अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है। ये वो पल थे जो हर देशवासी को उत्साह से भर दिया था। आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया।

6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तो तिरंगा के साथ अपनी फोटो भी भेजी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना कर रहे है जागृत – संध्या परगनिहा

भाजपा नेत्री संध्या परगनिहा ने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर 2022 के इतिहास को पुनः दोहराना है। इस उद्देश्य को लेकर और जन-जन में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए हम सबने बेमेतरा नगर में तिरंगा वितरण कर सभी व्यापारी साथीयों से अपने दुकानों में तिरंगा लगाने व ग्राहकों को भी अपने घरों में लगवाने की अपील की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचार एवं संदेश सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी एवं नई ऊर्जा देने वाली है। इस अवसर पर लक्ष्मी साहू,राजेश्वरी पाण्डेय, जामिन बन्छोर, लक्ष्मी लता वर्मा ,सावित्री रजक,प्रमिला साहू,ममता साहू, योगेश वर्मा,होरी लाल सिन्हा,लालू साहू,उमेश यदु,गोपी देवांगन,तुषार साहू भूपेश वैष्णव,जितेंद्र मात्रे,राजेंद्र सिन्हा,धर्मराज खांडे मौजूद थे।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : ‘भूपेश और कुमारी सैलजा’ ने दिए जीत के मंत्र!…जब MLA विकास के साथ ‘बाइक’ पर बैठकर CM ने बनाए थे बूथ