कांग्रेस MLA के झाड़ू वाले बयान पर पूर्व MLA श्याम बिहारी की नसीहत!

कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल (Congress MLA Vinay Jaiswal) के मनेंद्रगढ़ में महिलाओं से नगरपालिका कर्मचारियों को झाड़ू से मारने की बात कहने के.

  • Written By:
  • Updated On - June 14, 2023 / 06:07 PM IST

मनेंद्रगढ़। कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल (Congress MLA Vinay Jaiswal) के मनेंद्रगढ़ में महिलाओं से नगरपालिका कर्मचारियों को झाड़ू से मारने की बात कहने के बाद स्थानीय सियासत गरमा गई है। ऐसे में बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल (MLA Shyam Bihari Jaiswal) ने विनय जयसवाल पर हमला बोला। कहा, विधायक को अपनी गरिमा बनाए रखना चाहिए। क्षेत्र के विधायक थक गए हैं, इन्होंने इन 5 सालो में पूरा दिमाग कोयले की दलाली, कबाड़ का कारोबार,जुआ और अवैध शराब जैसे कारोबार में उगाही करने में लगा दिया है।

श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, अगर वार्ड में पानी नहीं आ रहा हैं तो क्षेत्र के विधायक को मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्ष के साथ बैठक करके इस समस्या का हल निकालकर लोगो को पानी उपलब्ध कराना चाहिए। कहा, क्षेत्र के विधायक लोगों को झाड़ू से मरना और क्राइम करने की नसीहत देना ये दुर्भाग्य की बात है।

बता दें, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल का तीन दिन पहले ही सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें विधायक ने महिलाओं से कह रहे थे नगरपालिका के कर्मचारियों को झाड़ू से मारकर मुझे काल करना, नहीं करेगी पुलिस कार्यवाही।

यह पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 में बीते 20 दिनों से वार्ड में पानी नहीं आने को लेकर वार्ड वासियों ने कांग्रेस के पार्षद के साथ मनेंद्रगढ़ के जल विभाग को ही घेर लिया। काफी समझाइश के बाद जब वार्डवासी नहीं माने तो मौके पर क्षेत्र के विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल पहुंचे। महिलाओं से चर्चा की चर्चा करने के बाद विधायक ने नगर पालिका के कर्मचारियों के सामने ही कर्मचारियों को झाड़ू और डंडे से पिटाई करने की सलाह देते हुए नजर आए। इस दौरान विधायक ने महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा के मारपीट करने के बाद मुझे फोन करना किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई नहीं करने दी जाएगी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कहानी वनांचल की : खाट में शव रखकर पहाड़ की चढ़ाई! वायरल VIDEO