जशपुर। जिले के एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कप सिरप की तस्करी (Smuggling of banned cup syrup) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 201 नग कप सिरप कीमती रुपए 34,170 (चौतीस हजार एक सौ सत्तर) के साथ तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जप्त बरामद किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना नारायणपुर में धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।
इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर पुलिस स्टाॅफ द्वारा रनपुर के झरियानाला पुल के पास नाकाबंदी कर उक्त स्कार्पियो वाहन क्र. सी.जी. 15 बी 4362 को रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाषी लेने पर उनके कब्जे से बोरी में कुल 201 नग ओनेरेक्स सिरप मिलने पर उन्हें वाहन सहित अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त कफ सिरप को कुनकुरी से स्कार्पियो वाहन से तस्करी करते हुये लाना बताने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण 1- फरहान अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुनकुरी एवं 2- राजेन्द्र राम उम्र 32 साल निवासी धोबीपारा कुनकुरी को दिनांक 09.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक ओ.पी. कुजूर, उ.नि. शिवकुमार यादव, आर. 516 जयप्रताप एक्का, आर. 538 सुभाष साय पैंकरा की सक्रिय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें : Jashpur : भाभी को कुल्हाड़ी से ‘उतारा’ मौत के घाट! आरोपी को पुलिस ने तत्काल धर दबोचा SP पुलिस टीम को देंगे ईनाम
यह भी पढ़ें : Jashpur : अपराध नियंत्रण को लेकर SP शशिमोहन सिंह Action मोड में! मातहतों को दिए ‘रोकने’ के लिए सख्त हिदायत
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की चुनावी जंग में MP के ‘CM मोहन यादव’ उतरे! 12 को देंगे जीत के मंत्र